Chhattisgarhछत्तीसगढ

एन. एस. एस. कार्यकर्ता वैदेही गुप्ता ने जिला चिकित्सालय जांजगीर में की नेत्रदान की घोषणा…

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय भिलाई के यू टी डी में बी टेक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा और राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) की सक्रिय कार्यकर्ता वैदेही गुप्ता ने जिला चिकित्सालय जांजगीर में नेत्रदान हेतु निर्धारित घोषणा पत्र जमा कर नेत्रदान की घोषणा कर एक प्रेरणादायक पहल की। नेत्रदान के इस संकल्प के साथ उन्होंने समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

नेत्रदान घोषणा के अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारीगण, स्टॉफ और कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। वैदेही गुप्ता ने कहा, “नेत्रदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी को नई रोशनी मिल सकती है। हम सभी को आगे आकर इस तरह के मानवसेवी कार्यों में भाग लेना चाहिए।”

इस पहल की सराहना करते हुए अस्पताल प्रबंधन और एनएसएस इकाई ने वैदेही गुप्ता को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया। उन्होंने यह भी अपील की कि युवा वर्ग नेत्रदान जैसे पुनीत कार्यों में भाग लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।

नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर युवाओं की भागीदारी समाज में नई चेतना का संचार करती है और अंधकार से जूझ रहे लोगों के जीवन में प्रकाश लाने का माध्यम बनती है।

Related Articles