
एएसआई की हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी, डॉग स्क्वायड व फारेंसिक के बाद बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची मौके पर….. घटना की पूरी अपडेट…
कोरबा – जिले के बांगों थाना परिसर से लगे बैरक में आज सुबह बागों थाने में ही पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की रक्त रंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लिंक पर जाकर देंखे घटना स्थल की वीडियो..https://youtu.be/4vkMYxC55gs
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार उम्र लगभग ५५ वर्ष रात्रि ड्यूटी के बाद थाने के पास बने बैरक में बने अपने कमरे में सोने चले चले गए थे, आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन ६ बजे जब उन्हें उठाने के लिए एक पुलिस कर्मी उनके कमरे के पास पंहुचा तो देखा की बैरक का दरवाजा टूटा हुआ है और एएसआई खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए है, इसकी सूचना तत्काल बागों थाना प्रभारी नवीन देवांगन को दी गई, साथ ही आला अधिकारीयों को भी घटना से अवगत कराया गया, सभी सूचना पा कर मौके पर पंहुचे और जांच में जुट गए।प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक हत्यारों ने पहले दरवाजे को फरसा नुमा धारदार हथियारों से तोड़ा इसके बाद वे अंदर घुसे और सो रहे नरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए। एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर वार किया। सुबह पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने जब डॉग को घटनास्थल से छोड़ा तो वह अंबिकापुर रोड पर कुछ दूर पर जाकर रुक गया। पुलिस इस मामले में नरेंद्र सिंह परिहार के हाल ही में जांच किए जा रहे मामलों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का मानना है की हत्या दुश्मनी या फिर बदला लेने की नीयत से की गई है। मामले की विवेचना के लिए पुलिस अधीक्षक उदय किरण भी थाना पहुंचे । उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। इसके अलावा विधायक मोहित राम केरकेट्टा भी घटना स्थल पहुंचे थे। खबर लिखे जाने तक बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पंहुची हुई थी। पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया की घटना की जांच जारी है, साक्ष्य जुटाए जा रहे है,जल्द ही पूरे मामले को लेकर खुलासा किया जावेगा।