उत्कल समाज बस्तर संभाग ने सम्मानित किया उड़ीसा से आए विधायकों का..

जगदलपुर. Inn24( रविन्द्र दास)..उत्कल समाज बस्तर जिला अतिथि देवों भव: कथन को चरितार्थ करते हुए उड़ीसा से आए तीन विधायक श्री नाऊरी नायक, विधायक, रेंगाली ,सुभाष पानीग्राही, विधायक, देबगड़, नित्यानंद गौड़, विधायक, उमरकोट, का समाज के सदस्यों ने उत्कल भवन में स्वागत किया ,इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा उत्कल वासी इन विधायकों का पुष्पगुच्छ मोमेंटो देकर इन्हें सम्मानित किया गया.. कार्यक्रम मे आए अतिथियों ने उड़ीसा संस्कृति के संदर्भ में अपने वक्तव्य में कहा कि उड़ीसा की संस्कृति संस्कार रीति नीति जीवन की एक पाठशाला है !  उत्कल वासी भारत के किसी भी क्षेत्र में हो या विदेश में भी हों , वे अपने भाषा संस्कृति आचार विचार नियम निष्ठा का पालन करते हैं ,जिसका प्रतिरूप यहां जगदलपुर बस्तर में भी स्पष्ट परिलक्षित है, उत्कल संस्कृति कितना विराट और भव्य है इसकी बानगी का जीता जागता उदाहरण है जगदलपुर ! आए अतिथियों ने बड़े गर्व से कहा कि हम छत्तीसगढ़ में हैं लेकिन ऐसा लगता है मानो हम हमारे घर पर हीं है.इस वजह से जगदलपुर को संस्कारधानी भी कहा जाता है…

कार्यक्रम में मंचासीन , समाज के अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा सचिव विजय बेवर्ता एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य संस्थापक सदस्या सुश्री उर्मिला आचार्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया,,
आपको बता दें कि महाराजा बस्तर के द्वारा उत्कल समाज के लोगों को बस्तर में ससम्मान बसाया था!
वे लगभग यहां 600 सालों से निवासरत है ,परंतु उत्कल वासी अपनी संस्कृति और सभ्यता से कभी विमुख नहीं हुए हैं ,बस्तर एवं उड़ीसा में आज भी रोटी बेटी का संबंध है.जो अनवरत अनंत काल तक रहेगा!
कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा द्वारा किया गया , इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया ,
कार्यक्रम के दौरान
विपिन बिहारी दास, मीनकेतन तिवारी, बामदेव मिश्रा, दिनेश चन्द्र दास, जोगेन्द्र महापात्र, शिव मिश्रा, सुरेश दास, अजय दास, राजेश चन्द्र दास, श्याम महापात्र, देवेंद्र महापात्र, ह्रषीकेश मिश्रा, जगदीश मिश्रा, बिरेन्द्र महापात्र, मनमोहन आचार्य,उर्मिला आचार्य, वंदना दास, शुभ्रा दास,नैना नंद, शौभांगिनी सामंत, सविता दास,गीता दास, पद्मिनी महापात्र रितेश दास पर जोशी असीम दास , विरेश दास, सविता महापात्र , राकेश दास पटजोशी रमेश नंद,प्रकाश रावल ,मनोज महापात्र,सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत मे राजेश दास ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *