Chhattisgarh

उत्कल दिवस की पूर्व संध्या पर उत्कल समाज बस्तर संभाग ने निकाली विशाल शोभायात्रा

 

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा राज्य की स्थापना हुई थी,  स्थापना दिवस को उत्कल दिवस के रूप पूरे भारत वर्ष में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाता है ,राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग उत्कल समाज द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ,इसी तारतम्य में आज पूर्व संध्या पर रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए,

रैली उत्कल समाज भवन से प्रारंभ होकर मेन रोड, गोल बाजार सीरासार चौक होते हुए ब्राह्मण पारा में समाप्त हुई, शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी,कल 1 अप्रैल पर उत्कल समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है,इससे पूर्व महिला विंग द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया था जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था..उत्कल समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि उत्कल समाज बस्तर संभाग द्वारा प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को उत्कल दिवस मनाया जाता है ,
उसके पूर्व संध्या पर रैली एवं शोभायात्रा निकाली जाती है आज भी रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसमें सहयोग किया समाज के अध्यक्ष ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,साथ ही कल के कार्यक्रम को वृहद और सफल बनाने का आह्वान किया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *