
उड़ीसा निवासी दो व्यक्तियों से आठ लाख रूपये बरामद…जप्त रकम के संबंध में पर्याप्त दस्तावेज न होने पर की गई कार्यवाही.
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास ). आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये थाना नगरनार अंतर्गत फारेस्ट नाका धनपुंजी में दिनांक 15.09.2023 के रात्रि में उडीसा से जगदलपुर की ओर आ रही वाहनो को चेक किया गया जा रहा था कि चेकिंग दौरान कार क्रमांक ओडी 30 ई 5411 को चेक करने पर वाहन के अंदर बैग में भरा नगदी रकम कुल 8,00,000/ लाख रूपये (आठ लाख रूपये) मिला, मौके पर अनावेदक गणों के द्वारा उक्त नगदी रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर उक्त नगदी रकम किसी अपराध से संबंधित होने के संदेह पर उक्त रकम को मौके पर धारा 102 जा०फौ0 के तहत जप्त कर अनावेदकगणो के खिलाफ धारा 102 जा०फौ0 के तहत कार्यवाही करते हुये धारा इस्तगासा क्रमांक 02 / 2023 का मामला कायम कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।