ईवीएम की सुरक्षा थ्री लेयर फोर्स के घेरे में, आईजी सुंदरराज पी ने दी जानकारी और क्या कहा देखें वीडियो..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)..बस्तर जिले में 7 नव. को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात संभाग के जिलों में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस के जवानों द्वारा थ्री लेयर सुरक्षा बंदोबस्त के तहत ईवीएम मशीन की सुरक्षा की जा रही है ,सुरक्षा के इस कड़े पुख्ता इंतजाम में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है केवल राजनीतिक पार्टियों के चिन्हित प्रतिनिधि एवं निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी द्वारा ही समय-समय पर मॉनिटरिंग की इजाजत होगी ,बस्तर विधानसभा के तीनों विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर ,बस्तर एवं चित्रकोट के ईवीएम मशीनों की सुरक्षा आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में की गई है , 3 दिसंबर को मतगणना 14 टेबलों पर की जाएगी ,आईजी ने कहा पूरे चुनाव के दौरान छिटपुट घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा, बस्तर में 75% से अधिक मतदान होना इस बात को दर्शाता है कि बस्तर की जनता अब माओवादियों के आतंक से डरने वाले नही है,, निर्भीक होकर मतदान को निकले जिससे संवेदनशील इलाकों में भी मतदान हो पाया ..आईजी ने कहा 3 दिस. को मतगणना को लेकर फोर्स पूरी तरह अलर्ट है और मतगणना कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा..और क्या कहा आइये जानते हैं देखें वीडियो..