Chhattisgarh

“इलेक्ट्रॉनिक बर्ड” नामक दुकान के गोदाम आग लग गई जहां दमकल कर्मियों ने जल्दी ही काबू पा लिया

बिलासपुर-जूना बिलासपुर रोड स्थित “इलेक्ट्रॉनिक बर्ड” नामक दुकान के गोदाम की है, जहां अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते गोदाम से ऊँची लपटें उठने लगीं और पूरा इलाका धुएं से भर गया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी गई। गोदाम में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने आग को और भी विकराल बना दिया, जिससे बुझाने में काफ़ी कठिनाई आ रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक गोदाम से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही पलों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आग को आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोका जा सके। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Articles