बिलासपुर – इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 15 सितम्बर को त्रिवेणी भवन परिसर व्यापार विहार क्षेत्र से स्वच्छता महा अभियान का महापौर मान.रामशरण यादव जी ने आरंभ किया।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का थीम “गार्बेज फ्री इंडिया ” है। महापौर ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं, स्काउट एवं गाइड,एन.सी. सी., आम जनता,निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारी के संयुक्त प्रयास से हमारा शहर स्वच्छ शहर बनेगा। कार्यक्रम को श्रीं राकेश जायसवाल अपर आयुक्त नगर पालिक निगम,श्री सी एल चन्द्राकर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,श्री भूपेंद्र शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने संबोधित किया। सभी ने त्रिवेणी भवन परिसर में सफाई किया।इस अवसर पर श्री राजेश शुक्ला पार्षद,श्री सती कुमार यादव उपायुक्त,श्री अनुपम शुक्ला इंजिनियर, सुश्री लता यादव जिला संयुक्त सचिव स्काउट एवं गाइड , रोवर लीडर संतोष त्रिपाठी, सूर्यकांत खूटे,गाइडर आरती आनंद,रेंजर लीडर निधि कश्यप, ध्वनि हुमने,अलमास बानो,सरकण्डा स्कूल के गाइड्स सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारी, स्वच्छता मित्र स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।