इंजीनियर बनना चाहता था अमन, पढ़ाई को लेकर था चिंतित, ट्रेन में कटकर कर ली आत्महत्या…..

कोरबा – डिप्रेशन युवाओं में किस हद तक घर कर रहा है यह बीते शनिवार को कुसमुंडा क्षेत्र में घटित एक घटना से पता चलता हैं, कुसमुंडा पुलिस को बीते शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि एक युवक कुसमुंडा खदान के अंदर साइलो वन रेल पटरी पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है ।

मामला शुरुआत से ही आत्महत्या का लग रहा था, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक राज नारायण सिंह और आरक्षक त्रिलोचन सागर मौके पर पहुंचे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की तस्वीर भी अलग-अलग थाना क्षेत्र एवं कई व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई, शाम होते होते युवक की पहचान कोरबा अंतर्गत रामसागर पारा निवासी अमन भार्गव पिता दुर्गा प्रसाद भार्गव उम्र तकरीबन 19 वर्ष के रूप में हुई। अगले दिन आज रविवार को अमन द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की जांच को लेकर पुलिस परिजन एवं पड़ोसियों से पूछताछ करने पंहुची, पूछताछ में पता चला कि अमन ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी आगे वह जेई की तैयारी में लगा हुआ था उसका इंजीनियर बनने का सपना था बीते कुछ माह से वहां पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था और गुमसुम रहा करता था परिजनों ने उससे गुमसुम रहने का कारण भी जानना चाहा साथ ही यह भी कहा कि पढ़ाई को लेकर ज्यादा चिंतित ना रहे परंतु अमन अक्सर गुमसुम ही रहता था बीते शनिवार को वह तड़के सुबह लगभग ५ बजे कहीं निकल गया 7:00 बजे तक वह नहीं लौटा तो आसपास उसकी पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान देर शाम उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की सूचना ही मिल गई। पूरा परिवार अमन के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से बेहद आहत और दुखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *