AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

आयुष्मान वय वंदना कार्ड से बुर्जुगों को 5 लाख तक मिलेगा मुक्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ

सक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत सरकार की योजना का किया जा रहा है बेहतर क्रियान्वयन

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ति/ बता दे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख तक निशुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत सक्ति जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा रहा है।

सक्ति जिले में इस योजना का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर की जा रही है। सक्ति जिले में इस योजना का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर जारी है। इस योजना के अंतर्गत, वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकरण के बाद 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा जो उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए बीमा कवर के अतिरिक्त होगा ।

इस प्रकार किया जा सकेगा पंजीकरण:

जिले के वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर पंजीकरण या ई-केवाईसी करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं। सक्ति जिले में इस योजना अंतर्गत 43524 पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। पंजीकरण का लक्ष्य जिले के विभिन्न विकासखंडों में इस प्रकार वितरित किया गया है:

सक्ति : 11278 डभरा: 11447 जैजैपुर : 10883

मालखरौदा: 9916

सक्ति जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सिंह कंवर के मार्गदर्शन में योजना का कार्य तेजी से जिले भर में चलाई जा रही है। डॉ. कंवर ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करें और इस योजना से जुड़े लाभ उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *