
आयल पाम रोपण में बिजली संकट, किसानों को भारी नुकसान
आयल पाम रोपण में बिजली संकट, किसानों को भारी नुकसान
कोण्डागांव जिले के चलका क्षेत्र में सत्ताईस किसानों ने सैंतीस हेक्टेयर भूमि पर आयल पाम की खेती शुरू की है। उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में तीन वर्ष पूर्व यह रोपण किया गया था और सिंचाई हेतु ग्यारह बोरवेल भी खुदवाए गए हैं। लेकिन बिजली कनेक्शन करवाने में उद्यान विभाग कोण्डागांव, किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया | बिजली के अभाव में पौधे सूखने की कगार पर हैं। किसानों का कहना है कि सात-आठ महीने पूर्व बिजली विभाग में फार्म और डिमांड नोट जमा कर दिया गया, फिर भी अब तक बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई है। हाल ही में राष्ट्रीय टीम के दौरे के दौरान भी किसानों ने यह समस्या उठाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। किसानों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई है और समय रहते बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि फसल को बचाया जा सके। शासकीय विभागों की उदासीनता से किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर संकट मंडरा रहा है।