आदिवासी बेटियां बन रही रोजगार के तलाश में ठेकेदारों के बंधक, बाकेल की बेटी की मौत के जिम्मेदार है कांग्रेस सरकार – वेदवती कश्यप

जगदलपुर inn24- विधायक चन्दन कश्यप के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा.स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने गुरुवार को मुण्डागांव में कांग्रेस के खिलाफ धरना देकर रैली निकाल प्रदर्शन किया और घोटाले करने व किसानों आम लोगों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया।धरना को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा भुपेश सरकार और स्थानीय विधायक चन्दन कश्यप गंगाजल की कसम खाकर जनता से 36 वादे किये थे, लेकिन साढ़े चार साल बीतने के बावजूद अब तक कोई वादा जनहित में पूरा नही हुआ, हाल में बाकेल व कोंगेरा की आदिवासी बेटियां हैदराबाद में बंधक बनाई गई है उनकी हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार मौन बनी हुई है।प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक जश्न मनाने में लीन है लेकिन आदिवासियों की चिंता नही है।

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष बघेल ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा किसानों को खाद में अघोषित टेक्स लिया जा रहा है,आरक्षण में कटौती कर स्थानीय युवाओं का हक मारने का काम किया गया है,बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवा ठगा महसूस कर रहे हैं,स्थानीय भर्ती प्रक्रिया को खत्म कर बस्तर के लोगों का हक मारने का कार्य भुपेश सरकार ने किया ,बिजल बिल हाफ के नाम से जनता को लूट रहे हैं,स्वास्थ्य व्यवस्था दयनीय स्थिति में है ,गोठानों के नाम से जनता के विकास का पैसा लूट लिया गया, जिसमे क्षेत्र का विकास रुक गया जिसके जिम्मेदार विधायक और कांग्रेस जिम्मेदार हैं।जिप सदस्य निर्देश दीवान ने कहा कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है दूसरे राज्य से बेटी की हत्या कर घर मे शव फेंककर जा रहे है यंहा की सरकार मुक़दर्शक बनी हुई है उत्तरप्रदेश की घटनाओं पर 50 लाख मुआवजा देने वाली कांग्रेस बाकेल व कोंगेरा की घटनाओं पर कब मुआवजा देगी उन्होंने आगे कहा यंहा स्कूल छत्रावास के भोजन के पैसों को डाका डाला जा रहा है मूलभूत सुविधाएं नही है,केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे गरीबों के राशन को कांग्रेस ने घोटाले कर बंदरबाट किया है आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी।प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *