Chhattisgarh

आदर्श नगर कुसमुंडा में डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, 74 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, उड़ीसा के गैंगस्टर क्रू ने जीता पहला इनाम

अभिषेक आदिले

आदर्श नगर कुसमुंडा में डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, 74 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, उड़ीसा के गैंगस्टर क्रू ने जीता पहला इनाम..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में “फील द बीट” नाम से भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अलावा अलग अलग राज्यों से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे। डांस का आयोजन डांस टीचर सुमित सागर व चंदन और उनकी टीम के द्वारा किया। यह आयोजन आदर्श नगर कुसमुंडा के पार्षद कार्यालय मैदान में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आयोजन को देखने भीड़ जुटी। वहीं बड़ी संख्या में बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह डांस प्रतियोगिता पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा है। इस आयोजन में क्षेत्र के पार्षद, समाजसेवी, महिला संगठन का विशेष सहयोग रहता है। कार्यक्रम में विजेताओं के पुरस्कार स्वरूप कुल एक लाख रुपए का इनाम दिया गया। जिसमें पहला पुरस्कार गैंगस्टर क्रू ओडिशा 30000 रूपए नगद,, दूसरा पुरस्कार रेनबो डांस ग्रुप ओडिशा 20000 रुपए, तीसरा पुरस्कार शिव अहिरवार बिलासपुर 15000 रुपए, चौथा पुरस्कार मेलोडी डांस ग्रुप दुर्ग 12000 रुपए , पांचवा पुरस्कार आर्यन डांस ग्रुप रायपुर 10000 रुपए , छठवां पुरस्कार मान देवांगन रायपुर और सेमन & एलिन7000 रुपए, सातवां नसीब द शो रायपुर 6000 रुपए पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा उपस्थित रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एकता महिला मंडल, स्वतंत्र महिला मंडल, नारी शक्ति महिला मंडल, पार्षद अमरजीत सिंह,अजय प्रसाद,शाहिद कुजूर,विनय बिंझवार, अभिषेक आनंद शर्मा, रूपेश राजपूत,तेज प्रताप,अमरीक सिंह रिंकू,ओम गवेल ,अभिषेक आदिले मंचस्थ रहें। आयोजन के प्रारम्भ में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। जिले व कुसमुंडा क्षेत्र की वीडियो खबर देखने लिंक पर जाएं… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=cSSbD_QEwhiwN4ys

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *