आगामी विधानसभा चुनाव का होगा बहिस्कार, छुब्ध मुहल्लेवासी ने खोला मोर्चा

सीएमओ, एस डी एम सहित कलेक्टर को दी गई अंतिम सूचना रोड और नाली जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में अक्षम है वार्ड पार्षद...

चांपा । नगरपालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 20 लच्छीबंध तालाब के किनारे वाली गली में लगातार विकास कार्यों को अनदेखा करते हुए नाली और रोड नही बनाया जा रहा है, इस संबंध में मुहल्लेवासियों ने निष्क्रिय वार्ड पार्षद को कई बार आवेदन दिया साथ ही नगरपालिका में कई बार आवेदन भी दिए हैं, नपाध्यक्ष के संज्ञान में भी कई बार लाया गया। लेकिन आज पर्यन्त नाली और रोड निर्माण नहीं कराया गया। जबकि कई वार्डों में जरूरत नहीं है वहां भी अच्छे खासे रोड के ऊपर रोड और नाली के ऊपर नाली बनाने का काम चल ही रहा है।

गौरतलब है कि इस वार्ड का यह मुहल्ला हमेशा से ही उपेक्षित रहा है, यहां चलने के लिए ढंग का रोड नहीं है बल्कि सामान्य दिनों में धूल, डस्ट और गड्ढों में चलना मुहल्लेवसियों की मजबूरी होती है इसके बाद जैसे ही बरसात आती है पूरा रोड कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है, गली में कई बार लोग गाड़ियों से गिर जाते हैं और दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं, इस तरह मुहल्लेवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।

इस ज्वलंत समस्या को नगरपालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं, अपने जनप्रतिनिधियों की अक्षमता से छुब्ध मुहल्लेवासियों ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसकी लिखित ज्ञापन सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौप दिया गया है साथ ही कलेक्टर, एसडीएम, नपाध्यक्ष और पार्षद को भी कॉपी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *