Chhattisgarh
आखिर क्या कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष पूर्व सांसद ने देखिए वीडियो..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने चुनावी दौरे पर आज बस्तर पहुॅचे. जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उनकी अगवानी की और भाजपा पदाधिकारीयों से उनका औपचारिक परिचय करवाया ,
भाजपा पदाधिकारियों के परिचय के दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का दर्द छलका,और उन्होंने आखिर मंत्री के समक्ष अपने दर्द को किया बयां , और कहा सर टिकट कट गया ,राजनाथ सिंह ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा संघर्षरत रहिए दोबारा मौका मिलेगा.. इस दौरान चेहरे के भाव सब कुछ कहता हुआ नजर आ रहा था???