AAj Tak Ki khabarKorba

आईटी सेल कांग्रेस जिलाअध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा बने सांसद प्रतिनिधि

शेत मसीह

आईटी सेल कांग्रेस जिलाअध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा बने सांसद प्रतिनिधि

गेवरा दीपका

कोरबा – कांग्रेस के युवा नेता और जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के सक्रिय सदस्य तारकेश्वर मिश्रा को सांसद ज्योत्सना महंत ने दीपका शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी परिषद में अपना जनप्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, हरिश परसाई, प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्री श्री तनवीर अहमद जी युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा जी बालेंद्र सिंह जी लोकेश राठोर जी युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान जी नगर पालिका परिषद पूर्व एल्डरमैन अफजल अली जी सोनू गुप्ता सद्दाम शेख समेत कांग्रेस के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

तारकेश्वर मिश्रा को यह नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से सौंपा गया और उन्हें महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों की जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर हरीश परसाई ने पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस नियुक्ति के बाद तारकेश्वर मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में सकारात्मक बदलाव के लिए भरसक प्रयास करेंगे । उनकी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है जिसका बखूबी निर्वहन करेंगे । दीपका के युवाओं में खुशियों की लहर बधाइयां देने के लिए युवा कांग्रेस के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *