अभी तुरंत की घटना बांकी मोगरा क्षेत्र के सुमेधा नदी अंधे मोड़ से अनियंत्रित होकर पलटी कार।
राजू सैनी की खबर
कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेधा अहिरन नदी तट पर अभी तुरंत की घटना बताई जा रही है जिसमें एक मारुति सुजुकी अर्टिगा कार में 7 लोग सवार थे जिसमें दो से तीन लोगों को मामूली चोटे आई है जिन्हें एनटीपीसी जमनीपाली के किसी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक CG 04 KJ 5523 मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की गाड़ी है जिसे रायपुर के विवेक कश्यप ड्राइव कर रहे थे सुमेधा मोड़ के पास अंधे मोड़ से नीचे भी एक रास्ता कटा हुआ है जो कच्चे रास्ते की ओर जाता है ड्राइव के दौरान लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें यह मोड दिखाई नहीं दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया की गाड़ी काफी ओवर स्पीड में थी जिससे अनियंत्रित होते हुए गाड़ी सीधे पुल से नीचे गिर गई घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि यह सभी जितने भी लोग गाड़ी में सवार थे वे रायपुर से सतरेंगा पिकनिक स्पॉट जा रहे थे। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।