AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

अधिवक्ता संघ सक्ती ने न्यायाधीश गीता नेवारे के स्वागत में किया आयोजन…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

आज सक्ती न्यायालय में श्रृंखला परिवार न्यायालय में नव पदस्थ प्रधान न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इन पलों में सर्वप्रथम मंचासिन अतिथि श्रीमती गीता नेवारे, प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे, द्वितीय जिला न्यायाधीश बी आर साहू, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती गंगा पटेल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश सेवक का स्वागत संजय अग्रवाल, ऋषिकेश चौबे, महेश अग्रवाल, कुमारी अंजना सिदार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।

पश्चात अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल, संदीप बनाफर, लीलाधर चन्द्र, शकील मोहम्मद ने अपने संबोधन में न्यायाधीश गीता नेवारे के सक्ती में पूर्व पदस्थापना के पलों को स्मरण कर उनके कार्यशैली को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि आगे भी उनके मार्गदर्शन में न्यायालयीन परिवार में सामंजस्य से न्याय दान की प्रक्रिया में सहजता और सरलता नजर आएगी।

इन पलों में न्याय परिवार के मुखिया न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने नवीन पदस्थापना पर परिवार न्यायाधीश गीता नेवारे को अभिनंदन करते हुए न्यायदान में उनके मार्गदर्शन की कामना किया तो वहीं न्यायाधीश बी आर साहू ने गीता मैडम के सूझ बुझ और सरल स्वभाव की तारीफ करते हुए आशा व्यक्त किया कि अभी भी वे बार बेंच का मार्गदर्शन करती रहेंगी जबकि

सी जे एम श्रीमती गंगा पटेल ने आशा व्यक्त किया कि गीता नेवारे के मार्गदर्शन में आगे भी सीखने का अवसर मिलेगा।

नव पदस्थ श्रीमती गीता नेवारे ने अपने आशीर्वाद संबोधन में कहा कि मैं अपने अभिनंदन से भावुक हूं और आगे भी सबसे प्रेम स्नेह बनाए रखने की कामना करती हूं जिससे हम सब मिलकर न्यायादान प्रक्रिया को सहज सरल ढंग से निष्पदित कर सकेंगे।

कार्यक्रम संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्र ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन ऋषिकेश चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *