
अतीक-अशरफ हत्याकांड के हर राज खोलेगी SIT, रिमांड में आरोपियों से पूछे जाएंगे ये सवाल, पढ़ें पूरी लिस्ट
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. यूपी पुलिस की एसआईटी ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने रिमांड की मांग मंजूर कर ली. रिमांड मिलने के बाद पुलिस आरोपियों से अतीक और अशरफ की हत्या के राज से पर्दा उठाने के लिए पूछताछ करेगी. इसके लिए पुलिस ने सवालों की फेहरिस्त तैयार की है जो इस तरह है.
एसआईटी पूछेगी ये सवाल
1. मर्डर करने का क्या मकसद है ?
2. मर्डर करने की साजिश कब और कहा रची गई
3. मर्डर में इस्तेमाल होने वाले विदेशी हथियार कहा से मिले? किसने दिए औऱ कितने के लिए।
4. मर्डर करने से पहले क्या रेकी की गईं थी? कितने दिनों रेकी कर रहे थे।
5. मीडिया का डमी कैमरा और डमी माइक कहा से खरीदा? क्या किसी ने प्रोवाइड कराया था।
6. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आप तीनों ने किस किस मदद ली.. ओर कौन लोग आपके साथ साजिश में शामिल है।
7. क्या आप तीनों ने किसी के इशारे पर इस मर्डर को अंजाम दिया है?
8. आप तीनों प्रयागराज के बाहर से हैं तो प्रयागराज की सीमा में कब दाखिल हुए?
9. सनी कब शहर में आया? मर्डर से पहले लवलेश किस जगह से मूव किया ? प्रयागराज से पहले तीनों की लोकेशन क्या थी?
10. तीनों एक दूसरे से कितने दिनों से संपर्क में थे? तीनों ने कहां मुलाकात की ?
11. अतीक अहमद और अशरफ अहमद से आपकी क्या रंजिश थी?
12. क्या मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट किसी से लिया था?
13. अतीक अहमद और अशरफ को आप तीनों कब से जानते हो?
14. क्या 15 तारीख से पहले भी हत्या करने की कोशिश की गई थी?
15. प्रयागराज में आने के बाद आप तीनो कहां रुके? तीनों के पास इतने कारतूस कहां से आए?
16. वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल कहां से मिली?
17. हमले के ठीक बाद सरेंडर करने की योजना तीनों में किसकी थी… या फिर किसी के इशारे पर आप तीनों ने सरेंडर किया?
18. अतीक अहमद और अशरफ दोनों को मारने के इरादे से आए थे या सिर्फ अतीक अहमद का खात्मा करना चाहते थे?
19. शुरुआत की 7 राउंड की गोलियां अतीक अहमद को निशाना बनाकर क्यूं चलाई गई?
20. मीडिया के भेष में हमला करने की योजना किसकी थी? हमले के बाद धार्मिक नारे क्यूं लगाए गए ?