अज्ञात चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता.. तीसरी आंख ने दी सुराग..

जगदलपुर inn24..दिनांक 30.04.2023 को प्रार्थी दानियल वटटी निवासी पखनारचा तोकापाल बस्तर डेयरी फार्म बोरपदर का चालक ने थाना कोडेनार में एफ आई आर दर्ज कराया कि आज दिनांक 30.04.2023 को प्रातः बस्तर डेयरी फार्म से डेयरी सामाग्री लेकर वाहन अशोक लिलेण्ड कमाक CG17 KX 7590 में दुकानों में विक्रय करने किरन्दुल तक गया तथा विकय किया हुआ रकम दुकानो से लेते हुए ग्राम रायकोट सहदेव किराना स्टोर के सामने एन एच 63 मेन रोड पर करीब 04:00 बजे वाहन खड़ा किया वाहन के सामने डिक्की में दुकानों से डेयरी सामाग्री विक्रय का वसूल किया हुआ 1,24000/- (एक लाख चौबिस हजार) रूपये रखा हुआ था
वाहन से उतरकर दुकान में डेयरी का विक्रय रकम लेकर वापस वाहन में आकर डिक्की को चेक किया तो रखा हुआ 1,24000 (एक लाख चौबिस हजार) रकम गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध कमांक 28 / 2023 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर श जितेन्द्र सिंह मीणा, अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा एसडीओपी केशलूर श्री एश्वर्य चन्द्राकर के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे सायबर सेल जगदलपुर की टीम से मदद लेकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले गये जिसमें एक संदेही चोरी करते नजर आया जिसे देवेन्द्र यादव निवासी सांवरा थाना करपावण्ड के रूप में पहचान किया गया आरोपी की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर विगत दो वर्ष से बस्तर डेयरी फार्म बोरपदर में चालक के रूप में काम करना तथा बोरपदर से किरन्दुल तक रास्ते में पडने वाले दुकानों में डेयरी सामाग्री विक्रय करना तथा विक्रय रकम को वाहन के सामने डिक्की में रखता था बताया तथा आज प्रातः अपने मोटर सायकल HP deluxe क CG 17 KX 8984 में गीदम जाकर किरन्दुल से आने वाले उक्त वाहन का इंतजार कर रहा था। गीदम पहुंचने पर उक्त वाहन का मोटर सायकल से पीछा करते हुए रायकोट आया सहदेव किरानादुकान के सामने वाहन रूकने पर चालक दुकान तरफ जाने पर वाहन का दरवाजा खोलकर डिक्की में रखे उपरोक्त रकम को चोरी कर ले जाना बताया मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी देवेन्द्र यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम सांवरा थाना करपावण्ड के कब्जे से चोरी गई रकम 1.22420 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपी का एक मोबाईल को जप्त कर आरोपी के वरूध्द पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज दिनांक 01.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोडेनार निरी. संतोष सिंह, सायबर सेल जगदलपुर निरी लालजी सिन्हा, थाना प्रभारी परपा निरी धनंजय सिन्हा, सहायक उप निरी. प्रमोद सिन्हा, प्र और संजय मुडमा, आर ओंकार सिंह तथा सायबर सेल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका।