अचेत अवस्था में मिला बुजुर्ग व्यक्ति, कान से निकल रहा है खून, युवाओं ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं हो पा रही पहचान
सतपाल सिंह
अचेत अवस्था में मिला बुजुर्ग व्यक्ति, कान से निकल रहा है खून, युवाओं ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं हो पा रही पहचान..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खमरिया, माता कर्मा स्कूल के ठीक बगल में बकरी चरा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को अचेत अवस्था में कुछ युवाओं को दिखाई दिया, इसके बाद विकास नगर एसईसीएल विभागीय अस्पताल के एंबुलेंस को सूचना दी गई। जिसके बाद वैशाली नगर के युवाओं की मदद से अचेत बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर करने की बात कही है असल में बुजुर्ग व्यक्ति के कान से काफी मात्रा में खून बह रहा है जिससे उसके सिर के अंदरूनी भाग गंभीर रूप से चोट लगने की आशंका जताई जा रही है। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल वैशाली नगर की कुछ जागरूक युवा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ है और एंबुलेंस के माध्यम से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। घटना की सूचना मौखिक रूप से कुसमुंडा पुलिस को दी गई है।