अचानकमार टाईगर रिजर्व में बिकेंगी ATR मोनो वाली टी-शर्ट ,कैप और भी सामग्रियां, पर्यटक अपने साथ एटीआर की निशानी लेकर जा सकेंगे

मुंगेली/बिलासपुर। कान्हा समेत देश के कई बड़े टाइगर रिजर्व की तरह अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटक अब सैर के बाद यहां से निशानी लेकर लौटेंगे। दूसरे राज्यों के टाइगर रिजर्व की तरह यहां भी शॉप खुलने की तैयारी चल रही है, पता चला है कि इस शॉप में टी-शर्ट, पानी बोतल, पेपरवेट, कैप कई सामग्री मिलेगी। इस शॉप में जो भी समान मिलेगा उसमें अचानकमार का मोनो रहेगा। यह शॉप खोलने के लिए टाइगर रिजर्व में दो जगह चुनी गई है जिस में शिव तराई टाइगर रिजर्व का बैगा रिसोर्ट है यहां पर पर्यटक को ठहरने की व्यवस्था होती है वही अचानक मार्ग से पर्यटक अपने सैर की शुरुआत करते हैं, यही कारण है कि यहां पर यह शॉप खोलने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक इसे वन प्रबंधन समिति संचालित करेगी इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसमें टाइगर रिजर्व का भी फायदा है एक तो पर्यटक यहां से जो सामान ले जाएंगे उनसे उनका प्रचार-प्रसार होगा और इससे मिलने राजस्व का इस्तेमाल टाइगर रिजर्व के विकास के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *