अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के सह- प्रवक्ता बने महेंद्र राठौर, समाज में हर्ष व्याप्त

कोरबा – (भिलाई बाजार) – अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें भिलाई बाजार कोरबा निवासी महेन्द्र राठौर को अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय सह- प्रवक्ता बनाया गया है, उनके इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित समाज मे हर्ष व्याप्त है ।