Chhattisgarh

अंतर परियोजना स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में NMDC स्टील लिमिटेड प्रथम..

 जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) किरंदुल में आयोजित अंतर परियोजना शतरंज प्रतियोगिता में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड नगरनार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगरनार परियोजना का नाम गौरांवित किया है किरंदुल परियोजना में 8 से 10 जुलाई तक आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में एनएमडीसी के बचेली,किरंदुल,हैदराबाद, डोनी मल्लाई,पन्ना,नगरनार परियोजना ने भाग लिया जिसमे नगरनार परियोजना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा किरंदुल परियोजना द्वितीय स्थान में थी।नगरनार परियोजना से दीपक राज ठाकुर,कामदेव गोयल,राज मिश्रा,सौरव राज यादव,एस के श्रीवास्तव ने प्रतीनिधित्व किया आज सभी खिलाड़ियों ने संगठन एवम नगरनार परियोजना के खेल समिति के साथ मिलकर अधिशाषी निदेशक श्री प्रवीण कुमार जी को ट्रॉफी भेंट की
संगठन की तरफ से स्टील श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष  मनदास कश्यप सचिव  विन्येंद नाथ मैथ्यू, सिम्स की तरफ से अध्यक्ष  संतराम सेठिया,सचिव रमेश कश्यप ,तुलाराम,गुरुबंधु,संदीप,शिवेंद्र नाथ,मनबोध, श्रीमती भगवती गोयल,बलिराम,दिनेश,रॉबिनसन, प्रबंधन की तरफ से सहायक महाप्रबंधक  यशवंत देवांगन,सहायक महाप्रबंधक  पी वेंकटेश उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *